हर बार की तरह कल एक और गणतंत्र दिवस का समारोह होगा और आज शाम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आम जनता के नाम राष्ट्रपति का संदेश राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. इस अवसर पर सब कुछ राष्ट्रिय होगा, सरकारी होगा.
क्या मकसद है इस दिन को मनाने का? मेरे समझ नहीं आता. क्यों जरुरी है राजपथ पर परेड और ये दिखावा? क्या इस दिन को मनाएं बिना हमे इस बात का एहसास नहीं होगा कि हम आज़ाद हैं?
1 टिप्पणी:
vikasji...log ghar ki shaadi mein, janmdin party mei itna kharch karte hain is ehsaas ke liye nahi ki unki shaadi ho rahi hai ya unhone janm liya hai.....balki isliye ki dikhawa kiya ja sake....note dikhaye ja sakein....aaya samjh
एक टिप्पणी भेजें