मंगलवार, अक्टूबर 20, 2009

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.......!!!


आज ही अखबार में पढ़ा रहा था कि पूरब की तरफ जाने वाली ट्रेनों में रेलमपेल की स्थिति है, क्योंकि छठ पूजा में सब बिहारी अपने घर जाना चाहते हैं.

तो साथियों, आपका ये बिहारी भी आज अपने गांव जा रहा है. छठ पूजा के बाद आपसब से मुलाक़ात होगी. चलते-चलते, आप सब ब्लौगर दोस्तों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.......!!!

जब लौट कर आउंगा, तो आपको  बतालाउना कि जाने के लिए ट्रेन टिकट का जुगार कैसे हुआ ?
अभी तो बस निकलने की जल्दी है, सो चलता हूँ.

2 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

आपको भी छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Fauziya Reyaz ने कहा…

aapki chhad pooja achi rahe...